आज सोशल मीडिया के माध्यम से मध्यप्रदेश के भाई-बहनों के नाम संदेश दिया।
भोपाल:- मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, COVID19 के विरुद्ध लड़ाई जारी है। पॉज़िटिविटी रेट जहाँ पहले लगभग 24% थी, आज यह लगभग 23% है। लोग तेज़ी से स्वस्थ हो रहे हैं। पहले जहाँ 6,836 लोग प्रतिदिन स्वस्थ हो रहे थे, आज यह संख्या बढ़कर 11,324 हो गई है। इसका कारण है कि आप लोगों ने MPJantaCurfew का अच्छे से पालन किया है। मेरा सभी से निवेदन है कि आप स्वयं को सुरक्षित रखें। हमें संक्रमण बढ़ाने में नहीं, संक्रमण रोकने में योगदान देना है।
ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार होती रहे, इसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से निरंतर कार्यरत हैं। रेमडेसीवीर की भी लगातार आपूर्ति की जा रही है। ऑक्सीजन रेलमार्ग और वायु सेना के विमानों से भी लाई जा रही है। प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को मई और जून माह का 5 किलो राशन नि:शुल्क देने का निर्णय लिया है। हमने भी गरीबों को तीन माह का राशन नि:शुल्क देने का निर्णय लिया है। कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में कोई हमारे सेनापति हैं, तो वो डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ हैं। इनके साथ आप आदरपूर्ण व्यवहार करें।
इनके साथ अशोभनीय व्यवहार न हो। ये अपने प्राणों की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं। हम लगातार जनता को स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया करा रहे हैं। सभी से निवेदन है कि समस्त गाइडलाइंस का पालन करें। हम निश्चित रूप से यह जंग जीतेंगे।