आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कलेक्टर, डीआईजी, कमिश्नर, आईजी, जिला प्रशासन से चर्चा कर COVID19 संक्रमण की रोकथाम और प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
भोपाल :- सभी कलेक्टर कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने और जनता कर्फ्यू की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। घरों से बिना जरूरी कार्य न निकलें, सभी सावधानियों का पूरी तरह पालन हो।
जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो। जहां जनता कर्फ्यू नहीं लगा है, वहां आवश्यक हो, तो लगाया जाये। यह एक तरह का आपातकाल है। नागरिक भी पूजा आदि घर में करें। त्यौहार घर में ही मनायें। कलेक्टर आम जनता को शिक्षित करें। अपनी टीम सहित खुद भी स्वस्थ रहें। प्रशासनिक अधिकारी अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग करें। पूरे सेवाकाल में ऐसी विपत्तियां कम ही आया करती हैं। इस आपदा में सभी मिलकर टीम के रूप में कार्य करें।