आज टिकाकरण केन्द्रो का शुभारंभ एवं निरीक्षण करेंगे विधायक पंडाग्रे
सारनी। कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान को लेकर नगरी क्षेत्र सारणी में टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ एव निरीक्षण करने विधायक डां पंडाग्रे कल नगरीय क्षेत्र का दौरा करेगें। भाजपा नेता मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे,नपा उपाध्यक्ष भिम बाहदुर थापा, टीकाकरण अभियान के प्रभारी किशाेर बरदे ने बताया की नगर पालिक क्षेत्र के अंतर्गत आठ स्थानो पर टिकाकरण केन्द्रो का संचालन होगा जिसमें केंद्रीय विद्यालय सारणी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाठाखेड़ा वार्ड क्रमांक 1 सारणी ,सरस्वती शिशु मंदिर वार्ड क्र. 8 सारणी,डब्ल्यूसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय पाथाखेड़ा,शासकीय कन्या स्कूल प्रेम नगर पाथाखेड़ा,अशासकीय डब्ल्यूसीएल हायर सेकेंडरी स्कूल (बड़ा) पाथाखेड़ा,शोभापुर डिस्पेंसरी शोभापुर कॉलोनी,शासकीय प्राथमिक स्कूल बागडोना छतरपुर चौक पर टिकाकरण किया जाएग जिसमें पहचान पत्र और मंबाइल नंबर के माध्यम से टिकाकरन किया जाएगा जहाँ प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक टिकाकरण किया जाएगा ।