आजादी का नया इतिहास लिखा जाएगा = प्रमोद झा संगठन मंत्री बाबा मठारदेव पहुंचकर पूजा अर्चना की

RAKESH SONI

आजादी का नया इतिहास लिखा जाएगा = प्रमोद झा

संगठन मंत्री बाबा मठारदेव पहुंचकर पूजा अर्चना की

सारनी । बाबा मठारदेव की नगरी सारनी मे प्रवास पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद झा ने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया की आगामी 15 अगस्त 21 से स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव शुरू हो रहा है । देश की आजादी मे लाखो भारत वासियों ने अपना बलिदान दिया है , जब कहीं भारत स्वतंत्र हुआ है । हमे कुछ नाम मालूम है । हमारे गाँव के आसपास मे ऐसे आजादी के दीवानों की बहुत बड़ी संख्या है जिन्हे हम ने भुला दिया है । संस्कार भारती के साथ ही इतिहास संकलन, साहित्य परिषद मिल कर नये भारत का इतिहास लिखने का काम कर रही है । हमे जो इतिहास पढाया जाता है वह पश्चिम के देशों एवं कम्यूनिस्टों ने तोड़ मरोड़ कर लिखा है । संस्कार भारती देश में नया इतिहास लिखने जा रही है । केंद्र सरकार, राज्य सरकार सभी अमृत महोत्सव मनायेगे । समाज के सहयोग से यह अमृत महोत्सव वास्तविक इतिहास देश के समक्ष प्रस्तुत कर सकेगा । इस मौके पर संस्कार भारती के अध्यक्ष अंबादास सूने एवं दीपक वर्मा महामंत्री, संतोष प्रजापति, पी एन बारंगे , प्रवीण सोनी , दिनेश मिश्रा, पुष्पलता बारंगे , विधा भारती के योगेन्द्र ठाकुर , प्रताप सिंह राजपूत एव अन्य संगठनों के रजीत सिह, कमलेश सिह, किशोर बरदे, कुबेर डोंगरे,राकेश सोनी,रंजीत डोगरे, निराकर सागर,प्रमोद विजयवार,राजकुमार नागले,विनय मदने सहित अन्य पदाधिकारीे उपस्थित थे ।

संगठन मंत्री बाबा मठारदेव मंदीर पहुचकर पूजा अर्चना की

सारनी प्रवास मे आए राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक संस्कार भारती के क्षेत्रिय संगठन मंत्री प्रमोद झा जी ने बाबा मठारदेव मंदीर पहुंचकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख सम्रद्धि की कामना की ।इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिह, भाजपा जिलामंत्री लतेश पवार,नगर पालिका उपाघ्यक्ष भीम बहादूर थापा मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!