आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गांधी जयंती पर नगर पालिका के सफाई कामगार हुए सम्मानित

RAKESH SONI

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गांधी जयंती पर नगर पालिका के सफाई कामगार हुए सम्मानित

 

 

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। नगर पालिका के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा, सभापति श्री सुखदेव वामनकर, पार्षद श्री रेवाशंकर मगरदे, श्रीमती सुनंदा पाटिल, श्रीमती संगीता कापसे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र भारती, पूर्व पार्षद श्री मो. ताहिर अंसारी एवं स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार ने साफाई कामगारों को सम्मानित किया।

 

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। अतिथियों ने विधिवत पूजन किया। इसके बाद स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सफाई दारोगा, सुपरवाइजर, सफाई कामगारों एवं जनसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा भारती ने सफाई कामगारों को पूरी लगन के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सफाई कामगारों के लिए वे, पूरी परिषद एवं सभी सभापति पूरे समय साथ है। उन्होंने कामगारों की समस्याएं भी जानी। कार्यक्रम में नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा ने कहा कि नगर पालिका सारनी क्षेत्र को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर स्थान पर लाने के लिए फ्रंट वर्कर हर सफाई कामगारों ने मेहनत की है। उन्होंने कहा सफाई कामगार की लगातार मेहनत का प्रतिफल है कि नगर स्वच्छता में बेहतर पायदान पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वप्न के स्वच्छ भारत को साकार करने के लिए कामगार दिन रात मेहतनत कर रहे है। स्वच्छता अधिकारी श्री केके भावसार ने कहा कि सफाई कामगार हर मौसम और किसी भी समय स्वच्छता में जुटा रहता है, इसी का परिणाम है कि सारनी अच्छे पायदान पर है। नगर को अब नंबर 1 पर लाना है। उन्होंने सभी को बधाई दी और सारनी को स्वच्छता में नंबर 1 लाने का संकल्प भी दिलाया। देश में सारनी को एक नए आयाम तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में स्वच्छता शाखा के श्री राजेश बगाहे, श्री राजेश वागद्रे, सफाई दरोगा जीवन बोहित, मिथुन नकवाल, गुणवंत हुरमाड़े सहित अन्य लोग उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

*गांधी जयंती पर नगर पालिका ने किया श्रमदान*
नगर पालिका परिषद सारनी ने गांधी जयंती के मौके पर नगर के मस्जिद चौक पर जनभागीदारी से श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री भीम बहादुर थापा, पार्षद श्री रेवाशंकर मगरदे, छवि डोंगरे समेत अन्य नागरिकों और सफाई कर्मचारियों ने स्टेज के आस-पास की सफाई कर श्रमदान किया। इस मौके पर लोगों को अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का संदेश दिया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!