आजादी का अमृत उत्सव: ग्राम छावल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

RAKESH SONI

आजादी का अमृत उत्सव: ग्राम छावल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

 

 

बैतूल। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार 12 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अफसर जावेद खान के मार्गदर्शन में विकासखंड आमला के ग्राम छावल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावल में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपिका मालवीय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आमला सुश्री रीना पिपल्या, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथिलेश डेहरिया द्वारा विधिक जानकारी दी गई।

 

शिविर में उपस्थित लगभग 227 व्यक्तियों को सालसा एवं नालसा योजनाओं के बारे में सामान्य कानूनी जानकारी दी गई। स्कूली विद्यार्थियों को भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, यातायात के सामान्य नियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पास्को एक्ट), मौलिक अधिकार एवं मौलिक कत्र्तव्य तथा सामान्य जानकारी दी गई।
पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा ग्राम छावल में डोर-टू-डोर पहुंचकर सालसा एवं नालसा के पम्पलेट्स वितरित कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!