आई एफ डब्ल्यू जे के स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता पत्रकारो ने भी कूची चलाई और बनाये मीडिया इमेज

RAKESH SONI

आई एफ डब्ल्यू जे के स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता

 

पत्रकारो ने भी कूची चलाई और बनाये मीडिया इमेज

 

 

बैतूल जिला मुख्यालय पर मीडिया सेंटर की दीवारों पर मीडिया इमेज की चित्रकारी के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भाग लेकर चित्रकला के उत्कृष्ट आयाम पेश किए। कुछ पत्रकारो ने भी कूची लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रियाआर्ट ग्रुप द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को आई एफ डब्ल्यू जे की जिला इकाई ने प्रमाण पत्र वितरित किये।

 

आपको बतादे की यह कार्यक्रम आई एफ डब्ल्यू जे 72 स्थापना दिवस के अवसर पर कराए गए साथ पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन भी रखा गया। मिडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आई एफ डब्लयू जे की नेशनल कौंसिल के सदस्य रामकिशोर पवार की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर पवार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में आई एफ डब्लयू जे से सबद्ध जिला इकाई के अध्यक्ष तक्षत सोनारे, नितिन अग्रवाल, के अलावा जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पत्रकार साथियो को मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही पत्रकारों के हितों की जानकारी भी दी गईं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!