अब रेलवे के माध्यम से देश के अन्य शहरों, मेट्रो सिटी में निर्यात होंगे उद्यानिकी उत्पाद

बैतूल। जिले के उद्यानिकी उत्पादों स्थानीय बाजार के अलावा देश के अन्य शहरों, मेट्रो सिटी में बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को उप संचालक उद्यान कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक उद्यान श्री एमएल उइके, रेलवे विभाग के सेक्शन कमर्शियल इंस्पेक्टर श्री सुनील पंत, वाणिज्य परिवेक्षक श्री जेके यादव, जिला प्रबंधक एमपी एग्रो श्री जितेन्द्र कनाठे एवं श्री गणेश प्रसाद मालवीय उपस्थित रहे।
बैठक में श्री पंत ने बताया कि जिले में कृषकों द्वारा उद्यानिकी फसलों की खेती की जा रही है, जिसका उत्पादन कृषकों द्वारा कम दामों में स्थानीय बाजारों में बेचा जाता है, जिससे किसानों को अधिक मुनाफा नहीं होता है। किसानों की मदद हेतु रेलवे विभाग के द्वारा उद्यानिकी एवं अनाज उत्पादों का निर्यात जिले से देश के अन्य राज्यों एवं मेट्रो शहरों (भोपाल, झांसी, आगरी, दिल्ली, सफदरगंज, नागपुर, रेनिगुन्टा, काचीगुड़ा, हैदराबाद इत्यादि) में किया जाएगा, जिससे कृषक अपने उद्यानिकी उत्पादों को बड़े शहरों में सीधे उपभोक्ताओं एवं थोक व्यापारियों को बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि माह के अंत तक किसान स्पेशल रेल आजादपुर (दिल्ली) चलने की संभावना है।
जिले के कृषक अधिक जानकारी हेतु वाणिज्य परिवेक्षक श्री जे.के. यादव से मोबाइल नंबर 8871635428 पर संपर्क कर सकते हैं।