अब न्यू वेलफेयर क्लब थाने के नीचे सारणी में वैक्सीन लगाई जा रही हैं

RAKESH SONI

अब न्यू वेलफेयर क्लब थाने के नीचे सारणी में वैक्सीन लगाई जा रही हैं

 

सारणी। अब केंद्रीय विद्यालय सारणी में वैक्सीन नहीं लगाए जाएंगे। स्थान परिवर्तन पर वेलफेयर क्लब सारणी थाने के नीचे राम मंदिर के पास नया वैक्सीन सेंटर खोला गया है।केंद्रीय विद्यालय सारणी में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को लेकर कक्षाएं लगाई जाएगी। इस कारण से केंद्रीय विद्यालय सारणी से वैक्सीन सेंटर हटाकर वेलफेयर क्लब सारणी में वैक्सीन सेंटर खोला गया है। न्यू वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन लगाने वाले क्षेत्र के जनता के लिए विशेष व्यवस्था नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम, नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं वैक्सीन सेंटर प्रभारी भीम बहादुर थापा,सह प्रभारी किशोर बरदे, के के भावसार, रविंद्र वराठे, जी के माध्यम से किया जा रहा है। आज वैक्सीन सेंटर में आम आदमी पार्टी के जितेंद्र देशमुख ने दूसरा डोज लगाया। और आम आदमी पार्टी के अजय सोनी,सपन कामला, प्रीतम भूमरकर, संतोष मुझमुले, नीलम मोरले, के माध्यम से वैक्सीन सेंटर में पेरासिटामोल की गोलियां दी गई।वैक्सीन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता कार्यरत कर्मचारी एवं समाजसेवी मधुकर सूर्यवंशी, प्रवीण धोटे, निराकार सागर, प्रवीण सोनी, राहुल कापसे, प्रीति लोखंडे, सरोज भोसले, स्वाति मालवीय, निधि डेरिया, ममता बारस्कर, नरेंद्र पचलाने, रीता बारंगे, ज्ञानलता नागवंशी, वर्षा गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!