अजब गांव की गजब दास्तां का विमोचन मां की महीमा अपरमपार श्री डी डी उइके

RAKESH SONI

अजब गांव की गजब दास्तां का विमोचन
मां की महीमा अपरमपार श्री डी डी उइके


बैतूल । आज रामकिशोर पंवार ने अपने गांव रोंढ़ा में जन्म लेने का कर्ज अदा कर लिया, अपने गांव के बारे किताब लिख कर देश – दुनियां को रोंढ़ा के बारे में वह जानकारी देने का काम किया है जिसे आने वाली पीढ़ी को गांव के बारे में पता चल सकेगा कि यह गांव कितना समद्ध एवं विकासशील था। अपने ओजस्वी भाषण में बैतूल – हरदा संसदीय क्षेत्र से सासंद श्री दुर्गा दास उइके ने ग्राम रोंढ़ा में पहली बार शासकीय उमा विद्यालय परिसर रोंढ़ा में आयोजित एक सार्वजनिक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मां सरस्वती एवं पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत सत्कार के बाद पत्रकार / लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला की पुस्तक अजब गांव की गजब दास्तां का विमोचन करते हुए मध्यप्रदेश – महाराष्ट्र की सीमा पर बसे आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले से चुने गए भाजपा सासंद श्री दुर्गादास उइके ने अपने धाराप्रवाह भाषण में कहा कि जन्म देने वाली मां की महीमा का बखान करते हुए कहा कि मै उन सौभाग्यशाली लोगो में से एक हूं जिसने अपने और लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार के माता – पिता के संग चार धामों की यात्रा की है। लेखक और उसके परिवार के साथ – साथ अपने पुराने सबंधो का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि आज के कार्यक्रम में उपस्थित लेखक की माता श्रीमति कसिया बाई पंवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि माँ की मौजूदगी किसी भी कार्यक्रम में चार चांद लगा देती है। माता – पिता की सेवा का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता है। जननी और जन्मभूमि दोनो माता है। आज रामकिशोर पंवार ने अपनी जन्मभूमि की महीमा को किताब का रूप देकर उसका कर्ज अदा कर दिया। सासंद श्री उइके ने कहा कि मां की महीमा अपरमपार है। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में ग्राम रोंढ़ा में जन्मे दो दर्जन से अधिक शासकीय सेवानिवृत एवं शासकीय सेवारत लोगो तथा सेना के सेवानिवृत सैनिको का शाल श्री फल से सम्मान किया। गांव से निकल कर गांव की पहचान बनाने वाले जिसका सम्मान किया गया वे अपने सम्मान को पाकर भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाकौशल की संस्कारधनी नगरी जबलपुर से पधारे अंतराष्ट्रीय कवि माथुरकर जबलपुरी, पंवार समाज संगठन के अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर,ग्राम रोंढ़ा के श्री गुलाबराव कालभोर, श्री दीलिप ओमकार, जग्गू बारंगे, चन्द्रशेखर उर्फ मुल्लू देवासे, मिसरू देवासे, बैतूल के नामचीन अधिवक्ता श्री पं्रशात गर्ग, ग्राम रोंढ़ा में पढ़े पूूर्व जिला भाजपा महामंत्री एवं शासकीय अधिवक्ता बलराम कुंभारे, अधिवक्ता संजय शुक्ला, पत्रकार सुनील पलेरिया, मुलताई से जगदीश चन्द्र पंवार, श्री कमल पवंार, भाजपा मीडिया प्रभारी अखलेश परिहार, युवा कवि अजय पंवार,बी आर पंवार खेड़ी, इंजीनियर अनिल डिगरसे, सहायक इंजीनियर लक्ष्मण पंवार, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री दिनेश डिगरसे, लाडो फाऊडेंशन के अनिल यादव पहलवान, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डाँ अरूण जयसिंहपुरे, श्री वायुसेना में कार्यरत रहे कैप्टन अशोक पंवार, मुन्नलाल डहारे, जनकलाल कड़वे, श्यामराव देशमुख जामठी, सुभाष कालभोर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तरूण कालभोर, ललीत बांरगे, तरूण पाठा, विजेन्द्र पाठा, रमेश डिगरसे, जगदीश खपरीये, पत्रकार नीतिन अग्रवाल, राज मालवीय, मनोज अतुलकर, गौधन कालभोर, चन्द्रेश ओमंकार, युगेश देशमुख, कल्लू कोड़ले, प्रवीण चौधरी, दयाराम चौधरी, मोहन डोंगरदिये, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बी आर पंवार एवं संजय पठाडे शेष, एवं आभार प्रर्दशन प्रदीप डिगरसे किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!