अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता महाअभियान

RAKESH SONI

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता महाअभियान

 

 

सारणी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बैतूल द्वारा23, 24 एवं 25 सितंबर को सदस्यता महाअभियान चलाया गया। प्रांत सह मंत्री निलेश गिरी गोस्वामी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आकाश सिन्हा सारणी नगर मंत्री आशीष वर्मा नगर मीडिया प्रभारी कुलदीप साहू एवं पूर्व नगर अध्यक्ष भानु साहू ने बताया कि विधार्थी परिषद का सदस्यता अभियान पुरे मधयभारत प्रांत में चल रहा है ऐसे में बैतूल जिले का लक्ष्य 15000 रखा गया था इसमें से 6700 सदस्यता की गई। ईकाई सारनी द्वारा 800 सदस्यता का लक्ष्य रखा गया पुर्व नगर अध्यक्ष भानू साहु एवम नगर मंत्री आशीष वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं एवं सदस्यता महाअभियान 15 सितंबर से 25 सितंबर तक पुरे प्रांत में चलाया गया सदस्यता महाअभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक सदस्यता के लिए बैतूल जिले के हर इकाई के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पहुंचकर सदस्यता की गई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!