अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 73 वा स्थापना दिवस मास्क वितरित कर बनाया
सारणी। ABVP सारनी द्वारा आज 9 जुलाई को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् सारनी द्वारा 73 वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद,का पूजन अर्चना कर माल्यार्पण किया एवं बाबा मठारदेव प्रांगण में सफाई की एवं कार्यकर्ताओं के घर रंगोली बनाई साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु ने सब्जी व्यापारियों को मास्क वितरण कर कोरोना से बचने के सुझाव दिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष के 72 साल संगठन का स्वर्णिम इतिहास छात्र हित एवं समाज हित में किए गए परिषद के कार्य, इकाई तथा बेतूल जिले में किए गए छात्र हित के महत्वपूर्ण कार्य तथा पद्धति आदि से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंत्री आशीष वर्मा,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आकाश सिन्हा, नगर अध्यक्ष राहुल वर्मा, नगर मीडिया प्रमुख कुलदीप साहु, नगर सहमंत्री गणेश सराठे, पुर्व नगर अध्यक्ष भानु साहु,भरत खंडाग्रे,सौरभ राजपूत,यश राऊत, मयूर वानखेडे,कपिल मालवीय, संतोषी रानाडे,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारनी जिला बेतूल